-
Advertisement

स्कॉलरशिप घोटालाः 3 आरोपी 4 दिन के रिमांड पर, और गिरफ्तारियां भी जल्द
Last Updated on January 4, 2020 by Deepak
शिमला। 265 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों को आज शिमला स्थित सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में पेश किया गया। आठ जनवरी को सभी आरोपियों को फिर से सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक स्कॉलरशिप के इस खेल में सात से आठ मुख्य आरोपियों को सीबीआई कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। करोड़ों रुपए की इस स्कॉलरशिप को फर्जी बैंक खाता और फर्जी प्रवेश के माध्यम से हड़पने वाले कई निजी शिक्षण संस्थानों पर सीबीआई (CBI) की पैनी नजर है। यही नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारियों सहित स्कॉलरशिप ब्रांच में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी। स्कॉलरशिप घोटाले मामले में निजी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कुछ अधिकरी और कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।
यह भी पढ़ें: सब स्टेशन अटेंडेंट और JE Civil का रिजल्ट आउट, यह हुए सफल
बता दें कि स्कॉलरशिप घोटाले (Scholarship Scam) में सीबीआई (CBI) ने तीन गिरफ्तारियां की हैं। सीबीआई ने हायर एजुकेशन के अधीक्षक ग्रेड दो अरविंद राज्टा, केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी और सेंट्रल बैंक के हेड कैशियर एसपी सिंह को मामले में गिरफ्तार (Arrest) किया है। सीबीआई ने 7 मई 2019 को मामले में एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर (FIR) अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी।