- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) जिले में रहने वाली 72 वर्षीय महिला के साथ ऑनलाइन ठगी करने के मामले में जिले की पुलिस झारखंड (Jharkhand) के तीन शातिरों को गिरफ्तार (Arrested) करके लाई है। इन आरोपियों के खिलाफ 13 जुलाई 2020 को पीड़ित बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने अपने इस शिकायत में बताया था कि उन्हें एक फोन कॉल आया। बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर उससे बैंक अकाउंट नंबर, ATM पिन व OTP की जानकारी ले ली। फिर महिला के अकाउंट से उनकी पेंशन के 2 लाख 73 हजार रुपए निकाल लिए। जब महिला को इस ठगी का आभास हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।
वहीं, महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित की जिसने 3 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान 27 साल के फारूख ज़ारा पुत्र स्व. दुखान ज़ारा रानीतार ज़मताड़ा झारखंड, 37 साल के मोहिद ज़ारा पुत्र काशीम ज़ारारानीतार ज़मताड़ा झारखंड और 23 साल के साजिद अंसारी पुत्र मासूद अंसारी ज़मताडा झारखंड निवासी के रूप में हुई है। बक़ौल एसपी तीनों को झारखंड के जमताड़ा जिला से गिरफ्तार किया गया है। विशेष जांच टीम में उप निरीक्षक नागदेव, रिंकू के अलावा योगेंद्र कुमार, करम चंद, समसूर, अमर सिंह, प्रवीण कुमार, आशा, सुशमा, विक्रांत, सोनू शामिल थे, शातिरों की तलाश करते हुए झारखंड पहुंचे थे।
- Advertisement -