-
Advertisement
Breaking: आईएएस अफसर के खिलाफ वायरल पत्र मामले में तीन गिरफ्तार
शिमला। प्रदेश सरकार के एक आईएएस अफसर (IAS Officer) के खिलाफ वायरल हुए पत्र मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन में से दो लोग चंबा जिला के तीसा के रहने वाले हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने इस अधिकारी की ओर से मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है। पत्र में आरोप लगाने वाले का नाम व पदनाम फर्जी था। जांच के दौरान सामने आया कि यह पत्र मनोज शर्मा नाम के व्यक्ति ने वायरल किया था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी शेयर करने से पहले सोचना जरूरी है। किसी के चरित्र के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि तीनों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पत्र में हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल्स का भी जिक्र
वायरल पत्र में अफसर के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रखे हैं। पत्र में एक कंपनी से करोड़ों के लेनदेन के आरोप हैं। कंपनी के एक पदाधिकारी के नाम का जिक्र भी पत्र में है। सीबीआई निदेशक को लिखे गए पत्र में शिकायतकर्ता पुख्ता सबूत होने की बात भी कर रहा है। वायरल पत्र (Viral Letter) में महंगी शराब से लेकर हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल्स का भी जिक्र किया गया है। पुलिस सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि यह पत्र किसने लिखा और वायरल किया। उसी के चलते तीन लोगों को गिरफ्तार (Two People Have Been Arrested) किया गया है।
वायरल पत्र के तार बीजेपी विधायक से जुड़े
सूत्रों के अनुसार वायरल पत्र के तार बीजेपी विधायक (BJP MLA ) से जुड़े बताए जा रहे हैं। संबंधित मामले में बीती 24 अगस्त को शिमला के बालूगंज थाना (Shimla Baluganj Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी। आईएएस अफसर ने इसे उनकी छवि को जानबूझ कर खराब करने की साजिश करार दिया था और पत्र में लगाए गए आरोपों को आधारहीन बताया था।
यह भी पढ़े:पेड़ कटान मामले में प्रधान को किया अरेस्ट, थाने का घेराव करने पहुंच गए नेता
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group