-
Advertisement
नागालैंड में भी Covid-19 ने दी दस्तक: 3 मामले सामने आए, सभी Chennai से लौटे थे
कोहिमा। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच इस महामारी के प्रभाव से अछूते रहे नागालैंड (Nagaland) में इस जलवा वायरस ने दस्तक दे दी है। नागालैंड में पहली बार कोरोना वायरस के 3 पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं और ये सभी चेन्नई (Chennai) से नागालैंड लौटे थे। वहीं, सीएम नेफियू रियो ने कहा, ‘कृपया घबराएं नहीं, हमें इसे अत्यंत सावधानी, ज़िम्मेदारी के साथ संभालने की आवश्यकता है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, रोकथाम उपाय कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।’
नागालैंड में तब तक कोविड के इलाज जैसी सुविधाएं नहीं थीं
बकौल सीएम, इनमें 2 मामले दीमापुर और 1 कोहिमा का है। दो पुरुषों और एक महिला में वायरस की पुष्टि हुई है। इन तीनों मरीज़ों में से दो में हल्के लक्षण हैं जबकि एक एसिम्प्टोमैटिक है। इन तीनों को उन टेस्ट में पॉज़िटिव पाया गया, जो कोहिमा में हाल ही बनी बीएसएल 2 लैब में किए गए।बता दें कि नागालैंड के सबसे बड़े शहर दीमापुर में अप्रैल में एक व्यापारी को कथित तौर पर कोरोन संक्रमित पाया गया था, लेकिन उसे फौरन 280 किमी दूर गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था क्योंकि नागालैंड में तब तक कोविड के इलाज जैसी सुविधाएं नहीं थीं।
यह भी पढ़ें: कमज़ोर पड़ रहा है पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र, प्रभावित हो रहे हैं Satellite: वैज्ञानिक
असम में कहर ढा रहा है कोरोना
वह मरीज़ असम में ठीक हो गया और तबसे नागालैंड में कोई पॉज़िटिव केस नहीं है। वहीं पड़ोसी राज्य असम में बीते 24 घंटों में 116 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 466 हो गई है। जानकारों की मानें तो भारत के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों से लेकर पूर्वोत्तर क्षेत्र के हजारों लोगों के पलायन के चलते कोरोना के पॉजीटिव मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं सिक्किम में पहला कोरोना मरीज पिछले हफ्ते सामने आया था। पिछले हफ्ते दिल्ली से लौटे 25 वर्षीय छात्र का टेस्ट रिपोर्ट शनिवार को पॉजीटिव आई थी।