- Advertisement -
शिमला। जिला शिमला के जुब्बल में भजनु नंदपुर सड़क पर एक कार (HP63A-6589) 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही जुब्बल पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
एसपी उमापति जंबाल ने बताया कि हादसे में 40 वर्षीय भोपाल सपुत्र रणवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर छह पखपानी जिला रोलपा नेपाल, 34 वर्षीय मोहन सिंह सपुत्र मनी राम निवासी सनोली तहसील जुब्बल व 25 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र मागू राम की मौत हो गई।
- Advertisement -