- Advertisement -
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर इस समय मतदान जारी है और इस बीच राज्य में चुनाव के दिन तीन चुनाव अधिकारियों की मौत की खबर है। बमोरी विधानसभा के परांठ मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे सोहनलाल बाथम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह मतदाताओं को लाइन में लगा रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। गुना के अलावा इंदौर में भी दो चुनाव अधिकारियों की मौत हुई है।
सुबह से ही राज्य के कई इलाकों से ईवीएम खराब होने की खबर आ रही है। इंदौर, ग्वालियर, खरगौन समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम बदले गए हैं। अभी तक कुल 20 जगह ईवीएम और वीवीपैट मशीनें बदल दी गई हैं।
- Advertisement -