- Advertisement -
Road Accident Una । जिला मुख्यालय पर पीरनिगाह चौक के समीप बाइक की टक्कर से आठ वर्षीय बच्चा घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अमृतसर निवासी सोनू अपने परिजनों के साथ ट्रक में सवार होकर पीरनिगाह की तरफ जा रहा था कि पीरनिगाह चौक पर ट्रक सवार श्रद्धालु विश्राम करने उतरे। इसी दौरान सड़क पर आ रही बाइक की चपेट में सोने आ गया, जिससे उसको गंभीर चोटें पहुंची। गंभीर हालत में पीड़ित को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। सीएमओ ऊना डॉ. प्रकाश दड़ोच ने कहा कि घायल बच्चे को अस्पताल उपचार दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, पुलिस चौकी मैहतपुर के तहत देहलां में पेश आए सड़क हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत के चलते दोनों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देहलां निवासी बलबीर सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि देहलां के समीप ही पहुंचने पर सामने से आ रहे साइकिल सवार अमरीक सिंह के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को ऊना अस्पताल पहुंचाया गया।
सीएमओ ऊना डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर किया गया है। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों के ब्यान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। वहीं एक अन्य सड़क हादसे में रक्कड़ कॉलोनी निवासी शिरयांश घायल हुआ है।
- Advertisement -