- Advertisement -
लुधियाना। लुधियाना-दिल्ली रेलवे लाइन (Ludhiana-Delhi Railway Line) स्थित ग्यासपुरा फाटक पर अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (Amritsar Shatabdi Express) की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि, 12 लोग ट्रेन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद पटरी पार कर रहे थे। सभी घायलों को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है जबकि, मृतकों के शवों को भी उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें :- शाहीन बाग मामला : Supreme Court ने कहा – सुनवाई का उपयुक्त समय नहीं
घटना शनिवार रात 8 बजे के क़रीब हुई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही ग्यासपुरा फाटक के पास पहुंची कि फाटक क्रॉस कर लाइनों पर खड़े करीब 10-12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। लोग जिन वाहनों पर सवार थे, वह कई मीटर तक घसीटते हुए चले गए। मृतकों में गुरप्रीत कौर, रत्नजीत सिंह और गुरदीप सिंह के नाम शामिल हैं। लुधियाना रेलवे एरिया के चीफ मैनेजर परमिंदर सिंह के अनुसार ये मामला ट्रेस पासिंग का है। रेलवे फाटक बंद होने के बाद जो लोग अपने वाहनों को ट्रैक पर ले आए थे, वह ट्रेन की चपेट में आए हैं। पुलिस ने 5 वाहन जब्त किए हैं। वहीं, जो लोग ट्रेन की चपेट में आए हैं उनपर ट्रेस पासिंग के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
- Advertisement -