- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही बेरोजगारों के लिए लाखों खाली पदों पर नौकरी के अवसर देने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षण (Higher Education) संस्थानों में खाली पड़े तीन लाख के करीब पदों को भरने की तैयारी चल रही है। मानव संसाधन मंत्रालय (MHRD) को इन पदों को भरने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार संभवत: 15 अक्तूबर तक इन रिक्त पदों (Vacancies) पर भर्ती (Recruitment) की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल के टारगेट में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करना भी शामिल है, जिसके चलते बेरोजगारों (Unemployed) के लिए खुशखबरी का अवसर है। पता चला है कि मोदी सरकार खासकर बेरोजगारी के मामले में किए जा रहे हमलों को लेकर काफी सतर्क है और आगामी सौ दिनों तक इस समस्या पर कुछ प्रभावी कदम उठाने की जुगत में है। लिहाजा इन पदों पर नौकरी की इच्छा रखने वाले बेरोजगारों को यही सलाह है कि वे रिक्तियों पर नजर रखें और भर्ती परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दें।
- Advertisement -