Home » देश-दुनिया » तंत्र-मंत्र के चक्कर में परिवार के 3 लोगों ने की खुदकुशी
तंत्र-मंत्र के चक्कर में परिवार के 3 लोगों ने की खुदकुशी
Update: Thursday, September 13, 2018 @ 12:18 PM
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों ने एक साथ खुदकुशी की ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कुणाल त्रिवेदी अपने परिवार के साथ नरोदा के अवनी स्काई में किराए के फ्लैट में रहते थे। बुधवार को 45 वर्षीय कुणाल ने फांसी लगा ली, जबकि उसकी पत्नी कविता और 16 वर्षीय बेटी श्रीन की लाश घर में पड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक कविता और उनकी बेटी श्रीन ने जहर खाकर खुदकुशी की। कुणाल की मां भी बेहोश हालत में मिली। उन्होंने भी जहर खाया था, लेकिन उन पर दवा का कोई असर नहीं हुआ और वे अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस को कुणाल के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है “मम्मी आप मुझे कभी भी समझ नहीं पायी, मैंने कई बार इस काली शक्ति के बारे में बताया था लेकिन आपने कभी उसे माना नहीं और शराब को उसका कारण बताया।” सुसाइड नोट में ये भी लिखा कि वे कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं, लेकिन काली शक्तियों की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं।