- Advertisement -
चेन्नई। तमिलनाडु में AIADMK में मचे अंदरूनी घमासान के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम का समर्थन लगातार बढ़ता दिख रहा है। शनिवार को पूर्व मंत्री और AIADMK के संस्थापक और दिवंगत नेता एमजी रामचंद्रन के काफी करीबी रहे सी पोन्नैयन ने पन्नीरसेल्वम का समर्थन करने का ऐलान किया। दूसरी तरफ राज्यपाल की तरफ से सरकार बनाने का बुलावा नहीं आने से नाराज शशिकला ने कहा है कि रविवार से प्रदेश भर में बिलकुल नए तरह का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले शनिवार दोपहर में AIADMK के वरिष्ठ पोन्नैयन पन्नीरसेल्वम के आवास पहुंचे और उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया। पोन्नैयन एमजीआर की सभी तीन सरकारों में मंत्री रहे थे। इसके अलावा लोकसभा सांसद वी सत्यभामा भी पन्नीरसेल्वम खेमे के साथ आ गईं। इससे पहले प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री के पंडियाराजन, नमक्कल सांसद पीआर सुंदरम और कृष्णागिरी के सांसद अशोक कुमार भी खुलकर पन्नीरसेल्वम के समर्थन का ऐलान किया। अब तक 3 लोकसभा सांसद खुलकर पन्नीरसेल्वम के साथ आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे समर्थन से ओ. पन्नीरसेल्वम खेमा काफी उत्साहित है। पंडियाराजन पहले कैबिनेट मंत्री हैं जिन्होंने पन्नीरसेल्वम खेमे का रुख किया है। इन तीनों बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की और उनके प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। पंडियाराजन का तो दावा है कि आज पन्नीरसेल्वम को जितना समर्थन है वह आगे और ज्यादा बढ़ेगा। उनका दावा है कि 135विधायक पन्नीरसेल्वम के साथ आएंगे।
- Advertisement -