- Advertisement -
नाहन। उपमंडल शिलाई के कोटी उतरऊ के समीप एक टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे पेश आया। बताया जा रहा है कि टिप्पर (HP-17B-2031) में सवार सभी लोग कोटी में आयोजित गोगा जागरण में हिस्सा लेने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार कोटी से 2 किलोमीटर पीछे पटवाड़ी से पास टिप्पर एक मोड़ काटने के बाद अचानक अनियंत्रित हो गया। टिप्पर के गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस कर्मियों को सूचित किया। सूचना पाते ही शिलाई पुलिस थाना से एक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर दो लोग टिप्पर के नीचे दबे थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने जेसीबी की सहायता से टिप्पर को हटाया व उसके नीचे दबे शव व एक घायल को बाहर निकालकर सड़क पर पहुंचाया। इस हादसे में बलबीर उम्र 35 साल पुत्र गुलाब सिंह निवासी अशियाडी टिम्शिलाई की मौके पर ही मौत हो गई। कमलेश उम्र 30 वर्ष पुत्र नरेश कुमार निवासी अशियाडी टिम्बी को 108 एम्बुलेंस की सहायता से ईएमटी बस्तीराम व पायलट गोबिंद ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, 20 वर्षीय अनिल पुत्र गीता राम निवासी अशियाडी को देहरादून के इन्द्रेश होस्पीटल ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतको के शव को कब्जे में ले लिया है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -