- Advertisement -
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के पुलिस थाना झाकड़ी के तहत मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां पर लोगों से भरी हुई जीप (Jeep) एक पत्थर से लड़ने के बाद अनियतंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसके बाद जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत (Died) हो गई है, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया है। घायल व्यक्ति का इलाज रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के दौरान वाहन में सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि अभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम मौके पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
- Advertisement -