- Advertisement -
नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) स्थित आईटीआई कॉलेज (ITI College) में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर ओढ़ां स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में करंट (electricity) की चपेट में आने से दो छात्रों सहित 3 लोगों की मौत (Death) हो गई। मृतकों में एक चपरासी और दो छात्र शामिल हैं। वहीं इस घटना में 2 छात्रों के घायल होने की भी खबर मिली है। घायल छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा उस वक्त हुआ, जब ये लोग आईटीआई कैंपस की बिजली की लाइन ठीक करने में लगे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान 45 साल के इंद्रपाल सिंह पुत्र बस्तीराम मेघवाल, 21 वर्षीय केवल सिंह पुत्र इंद्रपाल और जंडवाला निवासी 19 साल के लवप्रीत पुत्रगुरमेल सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि बिजली की लाइन से सीढ़ी छू गई। जिसकी वजह से तीनों के शरीर बुरी तरह से जल गए हैं। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -