-
Advertisement
Breaking: सुख सरकार की हिमाचल के कर्मचारियों – पेंशनरों को सौगात, डीए 3 फीसदी बढ़ाया
हिमाचल दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह लाहुल स्पीति के काजा में मनाया गया। इस अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ( CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। सुख सरकार ने 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता( DA) की किश्त जारी करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ मंहगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया है। महंगाई भत्ता पहली जनवरी 2022 से देय होगा।इस निर्णय से राज्य के लगभग 2.15 लाख कर्मचारी और 1.90 हजार पेंशनधारक लाभान्वित होंगे। इससे राजकोष पर लगभग 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
स्पीति घाटी की 9000 महिलाओं को 1500 रुपये की मासिक पेंशन
उन्होंने दूसरे चरण में, जून 2023 से स्पीति घाटी की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी 9000 महिलाओं को 1500 रुपये की मासिक पेंशन और काजा में एक महाविद्यालय और 50 बिस्तर क्षमता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कार्यशील करने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार स्पीति घाटी के रंगरिक में हवाई पट्टी विकसित करने का मुद्दा रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाएगी, क्योंकि यह सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रौंगटौंग में एक हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में पिन घाटी में अटारगु से मुद तक 34 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सरकार भावा को मुद से जोड़ने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण करेगी। केंद्र सरकार की सहायता से लांग्जा में एक स्टार-गेज़िंग वेधशाला स्थापित की जाएगी।
सीएम सुक्खू ने कहा कि काजा के पास शेगो में राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है, जो इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा।लाहुल स्पीति के काजा में आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस, आईआरबी, एनसीसी कैडेट, आईटीबीपी और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियों ने भाग लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group