-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः भलेई माता मंदिर के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौके पर मौत
चंबा। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे ( Road accident)कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन हादसों में लोगों की जान जा रही है। चंबा जिला( Distt chamba)में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है और इस हादसे में तीन लोगों की जान( 3 Person died) चली गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। हादसे का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें-हिमाचलः पूरी वोल्वो बस लूटने वाले दो चोर दबोचे, सामान भी बरामद
यह हादसा चंबा जिला में भलेई माता मंदिर के साथ जीरो प्वाइंट पर हुआ है। बताया जा रहा है कि जम्मू के रहने वाले चार लोग कार में सवार हो कर भलेई माता मंदिर से रवाना हुए थे और भलेई जीरो प्वाइंट पर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और सुंडला- भलेई मार्ग पर पहुंच गई। ये लोग यहां पर यहां किसी पाइपलाइन का काम करते थे। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और शवों को कब्जे में लिया। अभी तक हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।