- Advertisement -
शिमला। ठियोग- हाटकोटी मार्ग पर कोटखाई ( Kotkhai) में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे( Road accident) में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल( Injured) हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को आईजीएमसी ( IGMC) भेज दिया है। घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वालों में दो पुरूष व एक महिला शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी सवार सिरमौर जिला( Sirmaur) के रहने वाले थे और रोहड़ू जा रहे थे। सभी एक ही परिवार के थे।
जानकारी के अनुसार कोटखाई के निकट छोल में सुबह सात बजे के करीब एक गाड़ी( HP-16-A-0513) हादसे का शिवार हो गई। गाड़ी में एक परिवार के कुल पांच लोग सवार थे।
चालक राजेश कुमार( 46) पुत्र सही राम निवासी सनौरा, राजगढ़, रंजीत सिह ( 71)पुत्र सरण, पाढ़िया, टपरोली, राजगढ़ व उनकी पत्नी ऊमा ( 68) की मौके पर मौत हो गई।
इसके अलावा सूरज ( 24) पुत्र गोविंद, निवासी पाढ़िया, टपरोली, हरिदत शर्मा( 47) पुत्र अनंत राम दलोड़ी, धारचानना , कुपवी घायल हुए हैं।
घायलों को आईजीएमसी शिमला लाया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। कोटखाई के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।
- Advertisement -