- Advertisement -
शिमला। घणाहट्टी में स्थापित कंडा जेल से तीन खूंखार कैदियों के होने की गाज दो पुलिस कर्मियों पर गिरी है। पुलिस ने इस मामले में जेल में तैनात दो संतरियों को सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं, डीजी जेल ने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने एसपी जेल की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों हत्या और रेप मामले में अंडर ट्रायल थे। कंडा जेल से फरार होने वाले कैदियों में लीलाधर(22 ), प्रताप सिंह (27) और प्रेम बहादुर (22) हैं, इनमें लीलाधर पर मर्डर, प्रताप सिंह पर नाबालिग से रेप व प्रेम बहादुर पर रामपुर थाने में रेप का केस दर्ज है। ये तीनों नेपाली मूल के हैं। कंडा जेल के अधिकारियों ने इस संबंध में बालुगंज थाना में मामला दर्ज करवा दिया है।
उधर, कंडा जेल अधीक्षक ने कहा बैरक नंबर चार में रह रहे तीन कैदी रात को ही दीवार फांद कर फरार हुए और इसका पता बुधवार तड़के लगा। इसके बाद बालुगंज थाना में मामला दर्ज करवाया गया और उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई। उनका कहना था कि रात्रि ड्यूटी पर तैनात संतरियों की कथित लापरवाही के चलते यह कैदी फरार हुए हैं और दो संतरियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उनका कहना था कि फरार कैदियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है और जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही नाकेबंदी कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत संबंधित थानों को अलर्ट कर दिया और नाके लगाने को कहा।
उधर, एसपी सौम्या सांबसिवन ने कहा कि कंडा जेल से तीन कैदियों के फरार होने की सुबह सूचना मिली है और बालुगंज थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस इन कैदियों को जल्द खोज निकालेगी। पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल ने बताया कि सारे नाकों को सील किया गया है और फरार कैदियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
- Advertisement -