Home » जम्मू-कश्मीर » जम्मू कश्मीर: चनापोरा पुलिस पोस्ट पर हमला करने वाले जैश के 3 आतंकी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर: चनापोरा पुलिस पोस्ट पर हमला करने वाले जैश के 3 आतंकी गिरफ्तार
Update: Sunday, April 28, 2019 @ 9:58 PM
जम्मू। श्रीनगर के चनापोरा
पुलिस पोस्ट (Chanpora police post) पर शुक्रवार शाम को किए गए हमले के गुनहगार 3 आतकियों (Terrorists) को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों की गिरफ्तारी बडगाम में चतरा के वाथुरा इलाके से हुई। इन आतंकियों के पास से पुलिस को एक पिस्तौल सहित कुछ हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं। इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी (Officer) ने बताया, इनकी गिरफ्तारी तब हुई जब इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती रही। इस हमले में पुलिसकर्मी
कांस्टेबल फिरोज अहमद को चोटें आईं थी। उनका अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है। आतंकवादी संगठन अल-उमर मुजाहिदीन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। श्रीनगर के एसएसपी (SSP) डॉ. हसीब मुगल ने कहा कि पिछले शुक्रवार को पुलिस
पोस्ट पर हुए हमले में ये आतंकी शामिल थे। उनके कब्जे से एक चीनी पिस्टल, 2 मैगजीन और 6 कारतूस बरामद हुए हैं।