- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में एक जवान भी गंभीर रूप से घायल है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के लर्रू इलाके में हो रही है। सेना को इलाके के एक मकान में चार-पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान ही सेना के दो जवानों को गोली लगी थी. स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। सेना ने एहतियातन घटनास्थल से वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि लर्रू इलाके में पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी, तभी यहां पर आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया।
- Advertisement -