- Advertisement -
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर चल रहे सफाई अभियान (Cleanliness campaign) में अब तक 3 हजार किलो कूड़ा (3 thousand kilos of waste) इकट्ठा किया गया है। नेपाल सरकार (Government of Nepal) ने 14 अप्रैल से 45 दिनों का एवरेस्ट क्लीनिंग कैंपेन शुरू कर रखा है। इसके तहत 10 हजार किलो कूड़ा इकट्ठा करने का लक्ष्य है। इसमें 2 करोड़ 32 लाख (1 करोड़ 43 लाख रुपए) नेपाली रुपए खर्च होने का अनुमान है। यह सारा कूड़ा काठमांडू लाकर वर्ल्ड एनवायरमेंट डे यानी 5 जून के दिन लोगों को दिखाया जाएगा और फिर इसका निस्तारण किया जाएगा। सफाई अभियान के दौरान 4 शव भी मिले हैं।
पर्यटन विभाग के महानिदेशक दांडू राज घिमिरे ने बताया कि अबतक एकत्र किए गए कुल कचरे में से 2,000 किलोग्राम कचरा ओखलधुंगा भेजा गया है, जबकि 1,000 किलोग्राम कचरे को निपटान के लिए नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर से काठमांडू लाया गया है। घिमिरे ने कहा, ‘हमारी टीम अब सफाई अभियान के लिए एवरेस्ट आधार शिविर पहुंच गई है। भोजन, पानी और आश्रय सहित सभी आवश्यक चीजों की व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है।’ उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के तहत हम आधार शिविर क्षेत्र से लगभग 5,000 किलोग्राम कचरा इकट्ठा करेंगे, जबकि 2,000 किलोग्राम कचरा दक्षिण क्षेत्र और शिविर दो और शिविर तीन क्षेत्रों से लगभग 3,000 किलोग्राम कचरा एकत्र किया जाएगा। बता दें कि दुनियाभर के 4 हजार से ज्यादा लोग अब तक एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके हैं। पिछले साल ही 800 से ज्यादा पर्वतारोहियों ने एवरेस्ट फतेह किया था।
- Advertisement -