- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना हरोली के कांटे में एक बस की ब्रेक फेल हो गई। हादसे के दौरान बस में सवार तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य दो बच्चे घायल हुए हैं। घायलों का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया। मृतक बच्चे की पहचान जगजोत सिंह पुत्र यशपाल निवासी कांटे के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह बुधवाार सुबह यशपाल निवासी कांटे अपनी निजी बस में दूध की सप्लाई को निकल रहा था, कि बच्चे भी साथ जाने की जिद्द करने लगे। बच्चों की जिद्द के आगे यशपाल ने तीनों बच्चों को बस में बिठा लिया और दूध की सप्लाई के लिए निकल गया। कुछ दूर जाते ही बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को चोटें आई है। दोनों घायलों बच्चों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया। सूचना मिलने के बाद पुसिल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
नाहन। शहर में बुधवार सुबह करीब दिल्ली गेट के समीप तीखे मोड़ पर बजरी से लदा एक ट्रक पलट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर पार्किंग पर खड़े एक दूसरे ट्रक पर जा गिरा। बजरी से लदे ट्रक में तीन लोग थे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नही लगी है, मगर दोनों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। शुरुआती जांच में मामला ट्रक चालक की लापरवाही बताया जा रहा है।
- Advertisement -