पार्क में दो युवतियों के साथ बैठे युवक से मारपीट, घायल
Update: Tuesday, October 2, 2018 @ 11:53 AM
दयाराम कश्यप, सोलन। मालरोड पर स्थित चिल्ड्रन पार्क में 3 युवकों ने दो युवतियों के साथ बैठे एक युवक के साथ मारपीट की। पार्क में मौजूद अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस सिटी चौकी को दी। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और युवकों को पकड़कर पुलिस चौकी ले गई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक का
मेडिकल करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि चिल्ड्रन पार्क में कुछ युवक आपस में लड़ाई कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी युवकों को पकड़ कर चौकी ले गई, जहां से एक घायल युवक को मेडिकल के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।