-
Advertisement
Breaking: पालमपुर नर्सिंग कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 30 और छात्राएं निकली पॉजिटिव
कांगड़ा। हिमाचल (Himachal) में कांगड़ा जिला के पालमपुर स्थित एक निजी नर्सिंग कॉलेज ( Private Nursing College) की 30 और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive) पाई गई है। यह नर्सिंग कॉलेज पालमपुर (Nursing College Palampur) नगर निगम के वार्ड 13 घुघर टांडा में स्थित है। इससे पहले इसी कॉलेज की 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके साथ ही इस कॉलेज में अभी तक 46 छात्राएं कोरोना की चपेट में आ चुकी है। आज 30 छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला कांगड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 8290 पहुंच गया है। अभी तक 7992 संक्रमित ठीक हुए हैं और 91 केस एक्टिव है। अभी तक कांगड़ा में 205 लोगों की जान गई है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: नर्सिंग कॉलेज की 16 छात्राओं सहित आज 45 पॉजिटिव- 77 हुए ठीक
जाहिर है कॉलेज में कोरोना मामले आने के बाद पालमपुर एसडीएम ने नर्सिंग कॉलेज भवन और डीएमसी अस्पताल भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था । वहीं, वार्ड के शेष बचे क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। मंगलवार को हिमाचल में कोरोना (#Corona) के 68 मामले सामने आए थे और 69 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। साथ ही तीन की जान गई थी। हिमाचल में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 975 तक पहुंच गया है।