- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत डोहगी के कोटला खास गांव में 30 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान अश्वनी पुत्र सलवंत सिंह निवासी कोटला खास के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है।
वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फंदा लगाने से पहले अश्वनी ने घर में ही शराब का सेवन किया था। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर को अश्वनी घर पर अकेला मौजूद था। जबकि भाभी काम से बाहर गई हुई थी। अश्वनी की भाभी जब घर पहुंची, तो देखा कि अश्वनी कमरे में पंखे से झूल रहा है। सूचना मिलते ही प्रधान मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। अश्वनी ने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर अभी तरह कोई जानकारी नहीं है। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों से भी मामले में बात किया जा रहा है।
- Advertisement -