- Advertisement -
गुरुग्राम। लगभग रोजाना ही सामने आ रही रेप की घटनाओं के बाद एक बार फिर हरियाणा शर्मसार है। ताला मामले में मनेसर में सोमवार को 30 साल की महिला को 3 घंटे कार में घुमाकर उसके दाथ दो लोगों द्वारा गैंग रेप किया गया। जिसके बाद महिला द्वारा दो आदमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायत करने वाली महिला दो बच्चों की मां है और वह दिल्ली में रहती है।
महिला ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए 6 सितंबर को गुरुग्राम में रहने वाले रमेश के संपर्क में आई थी।जिसके बाद उसने रमेश को बताया कि उसे नौकरी की सख्त जरूरत है और उससे मद करने की बात कही। जिसके अबद युवक ने महिला को को बताया कंपनियों में उसके बहुत जान पहचान है और वह नौकरी दिलाने में मदद करेगा। जिसके बाद रमेश ने महिला को एक ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी दिलाने बाहाने बुलाया और तीन घंटों तक अपनी कार में घुमाता रहा। जिसेक बाद उसने शाम होने के बाद अपने एक दोस्त को बुलाया और महिला को कार सहित एक सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। जिसके बाद वहां से भागी महिला ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
- Advertisement -