-
Advertisement
शिक्षकों के 3 हजार पदों को बैचवाइज भरेगी सरकार: रोहित ठाकुर
नाहन। हिमाचल प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपए के वित्तीय बोझ के बावजूद सुक्खू सरकार शिक्षकों के खाली पड़े 12 हजार पदों (Vacant Posts of Teachers in Himachal Pradesh) को भरने के लिए कृतसंकल्पित है। सरकार ने एकमुश्त 6000 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इनमें से 3000 पदों पर (3000 Posts Will be Filled) शिक्षकों के प्रमोशन और बैचवाइज आधार पर भर्ती की जा रही है। यह बात राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को कही।
वे चन्हालग के नगरकोटि मंदिर परिसर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने डॉ. यशवंत सिंह परमार की शिक्षा स्थली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसांहा स्कूल के साइंस ब्लाक का काम शुरू करने के लिए आवश्यक 20 प्रतिशत बजट जल्द उपलब्ध करवाने का भी ऐलान किया। उन्होंने चन्हालग की नगरकोटि मंदिर की सड़क को पक्का करने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Himachal Education Minister Rohit Thakur) ने अधिकारियों के साथ अलग से बैठक करके क्षेत्र में सड़क, पेयजल योजना तथा अन्य कार्यों को नियमित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनावार कार्यों का विवरण अधिकारियों से प्राप्त किया और उसके लिए बजट प्रावधान करने की बात कही।
यह भी पढ़े:भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के 2000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें डिटेल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group