- Advertisement -
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में जमीन के अंदर 3 हजार टन सोना (Gold) मिला है। सूबे के खनिज विभाग द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है। विभाग द्वारा बताया गया है कि यह सोना जमीन के अंदर दबा हुआ, जिसे निकालने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) ने इसी तरह 90 टन एंडालुसाइट, नौ टन पोटाश, 18.87 टन लौह अयस्क व 10 लाख टन सिलेमिनाइट के भंडार की भी खोज की है। जिले के खनिज अधिकारी के.के राय ने बताया कि सोनभद्र जिले में यूरेनियम के भी भंडार होने की संभावना है जिसकी तलाश में केंद्रीय और अन्य टीम लगी हुई हैं।
वहीं भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक रोशन जैकब ने मुख्य खनिजों की नीलामी के आदेश जारी कर दिए हैं। नीलामी से पहले, चिह्नित खनिज स्थलों की जियो टैगिंग के लिए गठित सात सदस्यीय टीम 22 फरवरी तक खनन निदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद राज्य को जिम्मेदारी सौंपते हुए केंद्र सरकार ई-निविदा जारी करने का निर्देश देगी। निविदा को हरी झंडी मिलने के बाद खनन को अनुमति मिलेगी। जीएसआई (GSI) की टीम ने इससे पहले साल 2012 में बताया था कि सोनभद्र की पहाड़ियों में सोना मौजूद है। जीएसआई के अनुसार हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार है वहीं सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार है।
- Advertisement -