-
Advertisement
हिमाचल में भरे जाएंगे टीजीटी मेडिकल के 306 पद, हमीरपुर में मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित
हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में टीजीटी मेडिकल के पदों (TGT Medical Posts) को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में से अनुबंध आधार पर भरने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया (Evaluation Process) आयोजित की गई। टीजीटी मेडिकल के प्रदेश भर में 306 पद भरे जाएंगे। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में पात्र अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जा रही है।
मूल्यांकन प्रक्रिया में 83 अभ्यर्थियों ने लिया भाग
वहीं, प्रारंभिक उपनिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि टीजीटी मेडिकल के पदों को भरने के लिए हमीरपुर (Hamirpur) जिला में बुधवार को टीजीटी मेडिकल अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की गई। हमीरपुर जिला में पात्र अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था जिसमें 83 अभ्यर्थी ही मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे । अभ्यर्थियों के दस्तावेज चेक कर कंपाइल कर लिए गए हैं, जिन्हें जल्द ही शिक्षा निदेशालय को अप्रूवल के लिए भेज दिया जाएगा।