Home » देश-दुनिया » बीजेपी विधायक समर्थकों ने किया तांडव, 31 डॉक्टरों ने सौंपा इस्तीफा
बीजेपी विधायक समर्थकों ने किया तांडव, 31 डॉक्टरों ने सौंपा इस्तीफा
Update: Sunday, November 25, 2018 @ 12:38 PM
लखनऊ। अंबेड़कर नगर में महामाया मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स और एक बीजेपी विधायक के रिश्तेदारों और समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद 31 डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बीजेपी विधायक समर्थकों ने बुधवार को प्राचार्य को किसी बात को लेकर बंधक बना लिया था। जिससे नाराज हुए छात्रों ने वाहनों में तोडफोड़ कर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।
प्राचार्य को थप्पड़ मारकर की फायरिंग
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राचार्य को बदमाशों के चंगुल से आजाद तो करा दिया, मगर डॉक्टर और कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए। हालांकि पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों की मांग है कि बीजेपी विधायक संजू देवी के साले श्याम बाबू को गिरफ्तार किया जाए। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक संजू देवी की सास को मंगलवार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया, जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस नहीं बुलाने से नाराज श्याम बाबू और उसके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान श्याम बाबू ने अपनी धौंस दिखाते हुए प्राचार्य को एक थप्पड़ भी रसीद कर दिया था। इस दौरान हुई फायरिंग में एक कर्मचारी घायल हो गया।