-
Advertisement
Uttarakhand में आज मिले Covid-19 के 31 मरीज; संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1800 के पार
देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर कम होने के नाम नहीं ले रहा है। सूबे में आज कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है। वहीं 24 घंटे में एक कोरोना से एक मरीज की मौत (Death) भी हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में 19.87 दिन में कोरोना के मरीज दोगुने हो रहे हैं। वहीं, रिकवरी रेट 59.36 प्रतिशत चल रहा है। 1078 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। राज्य में अभी-भी कोरोना के 705 एक्टिव केस मौजूद हैं।
क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई
आज सामने आए मामलों में देहरादून में 11, चमोली में एक, टिहरी में नौ, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में एक, उत्तरकाशी में तीन और उधम सिंह नगर में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, रविवार को चमोली जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोटद्वार पौड़ी निवासी एक बुजुर्ग की मृत्यु के बाद उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज 1019 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि और 1082 नमूनों को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा है। उत्तराखंड में अभी-भी 4661 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: Haryana: उच्च और तकनीकी शिक्षा की परीक्षाओं का होगा आयोजन; ये रहा पूरा Schedule
मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 5 हजार रुपए जुर्माना
उत्तराखंड में धीरे-धीरे ही सही लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस पर काबू करने के लिए राज्य सरकार अलग-अलग योजनाओं पर काम कर रही है। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 दिन के भीतर राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल स्क्रीनिंग करेगी। वहीं सूबे की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में मास्क ना पहनने वाले लोगों को सख्त कारावास और भारी जुर्माने की सजा देने का फैसला किया है। इस फैसले को शनिवार को ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने मंजूरी दी है। राज्यपाल द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने वाले और मास्क ना पहनने वाले लोगों पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे लोगों को 6 महीने के कारावास की सजा भी दी जा सकेगी।