- Advertisement -
कुल्लू। जिला की पार्वती घाटी (Parvati Valley) की पहाड़ियों के दुर्गम क्षेत्र पीनसु थाच में कुल्लू पुलिस (Kullu Police) ने चरस माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक कर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। मीडिया के समक्ष मामले के बारे खुलासा करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि पीणी और जाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में चरस की बिजाई बड़े मात्रा में की थी और चरस की कटाई और मालिश कर चरस तैयार की जा रही थी। उन्होंने कहा कि एसआईयू इंचार्ज (SIU Incharge) सुनील संख्यान के नेतृत्व में रात करीब 1 बजे एक स्पेशल टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया और 2 घंटे गाड़ी में सफर करने के बाद 3 बजे ट्रैकिंग शुरू की। 6 घंटे की चढ़ाई पर ट्रैकिंग के बाद टीम करीब 9 बजे घटना स्थल पर पहुंची। पिनसू थाच में पहुंचे, जहां पर करीब 11 अस्थाई टैंट लगे हुए थे और जहां पर पहाड़ियों में कोई आबादी नहीं रहती है, ऐसे में इन टैंटों पर दबिश दी।
चरस के साथ हशिश ऑयल, गांजा भी तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 31 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 19 स्थानीय व्यक्तियों व 5 नेपाली महिलाओं सहित 12 नेपालियों को गिरफ्तार किया। 2 किलो 913 ग्राम चरस बरामद की और 1 क्विंटल भांग का बीज बरामद किया और 5 हजार भांग के पौधे बरामद किए हैं। मौके पर 2 दराट, 3 खुंखरी, 1 कुल्हाड़ी व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। लेकिन पुलिस को सर्च के दौरान बंदूक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा डेढ़ सौ के करीब रैपर बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ सदर थाना कुल्लू में मामले दर्ज किए हैं। मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में यह पहला मामला है, जब पुलिस (Police) ने एक साथ 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) की अगुवाई में 29 सदस्यों की एक स्पेशल टीम का गठन किया था। इसमें 2 महिला कर्मी भी थीं। अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि यह सभी अलग-अलग टैंटों में पिछले कुछ दिन से इस इलाका में अवैध रूप से उगाई गई भांग से चरस निकालने में लगे थे तथा उसकी पैकिंग और ढोने का काम कर रहे थे।
पुलिस की टीम के सदस्य में एसपी कुल्लू गौरव सिंह, निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक महिला अधिकारी प्रिया, सहायक उप निरीक्षक नंदलाल सहायक उपनिरीक्षक मनोज, मुख्य आरक्षी अनूप, मुख्य आरक्षी विजय, मुख्य आरक्षी विवेक, मुख्य आरक्षी संजय, मुख्य आरक्षी अजय, मानक मुख्य आरक्षी अजय कुमार, मानक मुख्य आरक्षी प्रदीप मानक, मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश तथा आरक्षी हुकम, नेत्र, नितेश, अशोक, केहर सिंह, प्रवीण, संजीव कुमार, संजय ओम प्रकाश, राजेश, अमर अभिमन्यु, महिला पुलिस आरक्षी निशा, आरक्षी प्रेमनाथ व आरक्षी विकास पुलिस टीम में शामिल रहे हैं।
मामले में पकड़े गए आरोपीः स्थानीय निवासी चेतन सिंह, सोनू, कमलपून, मनु, करण, पूर्ण, मेघराज, श्रीराम, रेवत राम, कमलेश कुमार, दीपू, अक्षय कुमार, पुशु राम, मान्नचंद, लालचंद, जगदीश, नवीन, नवराज व मेहर चंद (जो सभी पीनी और उसके आसपास के रहने वाले) । ओबी राम नेपाली, द्रोण बहादुर नेपाली, कुमारी बूडा नेपाली, अठोली माया नेपाली, बंब बहादुर नेपाली, सूम बहादुर नेपाली, रतन बहादुर नेपाली, तारा देवी नेपाली, दुर्गा देवी नेपाली, फर्क बहादुर नेपाली, खीम बहादुर नेपाली व चंद्राकली नेपाली शामिल हैं।
- Advertisement -