-
Advertisement

हिमाचल में आज कोरोना से सात लोगों की मौत, 3148 नए केस
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना का कहर रूकने को नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज की बात करें तो प्रदेश में 3148 लोगों के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, प्रदेश में सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। तीसरी लहर (Third Wave) में यह अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हैं। जिला हमीरपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग, शिमला में 58 साल के व्यक्ति, सोलन (Solan) में 72 वर्षीय बुजुर्ग, ऊना में 75 वर्षीय वृद्धा, कांगड़ा की 105 वर्षीय वृद्धा, चंबा में 65 वर्षीय और 74 वर्षीय दो लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 15210 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 1861 मरीज ठीक हुए और इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15210 लोगों के सैंपल लिए गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अभी और बढ़ेगा कोरोना, जनवरी लास्ट तक 50 हजार होंगे केस
किस जिले में कितने नए मामले
बिलासपुर जिला में 183, चंबा 70 (Chanba), हमीरपुर 226, कांगड़ा 497, किन्नौर 122, कुल्लू 118, लाहुल-स्पीति दो, मंडी 361, शिमला 421, सिरमौर 240, सोलन 650 और ऊना में 258 नए मामले आए हैं।
सरकार ने इस माह की ग्राम सभाओं पर लगाई रोक
वहीं, प्रदेश सरकार ने बुधवार को राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए इस माह की ग्राम सभाओं पर रोक लगा दी है। प्रदेश सरकार ने ग्राम सभाओं पर रोक को लेकर लिखित फरमान भी जारी किए हैं। राज्य के पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा ने इस संबंध में बुधवार को सभी जिलाधीशों, पंचायत अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को पत्र जारी कर इसकी जानकारी पहुंचा दी है। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन न किया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page