- Advertisement -
ऊना। अंब उपमंडल मुख्यालय स्थित प्रतापनगर में एक 32 वर्षीय युवक की गलती से जहरीला पदार्थ निगलने के चलते मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रतापनगर निवासी जसवीर सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जसवीर इन दिनों डायरिया से पीड़ित था।
सोमवार सुबह उसने घर में गेहूं में डालने के लिए रखी सल्फास को अपनी दवाई समझ कर निगल लिया। घटना के समय उसकी पत्नी घर में नहीं थी। पत्नी के वापस आते ही व्यक्ति ने घबराहट की शिकायत की, पूछने पर उसने बताया कि उसने गलती से ये दवाई खा ली है। जिसके बाद जसवीर को फौरन अंब ले जाया गया। जहां से उसे ऊना अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन ऊना में भी तबीयत बिगड़ती देख डॉक्टर्स ने पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। जहां ले जाते हुए रास्ते में उसकी मौत हो गई। डीएसपी अंब मनोज जंवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisement -