- Advertisement -
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने तहसील कल्याण अधिकारी के 3189 आवेदन रिजेक्ट किए हैं। साथ ही Assistant Professor (Pharmacology) के 16, Assistant Professor (Pharmacognosy) के 8, Assistant Professor (Pharmaceutics) के 34 और Assistant Professor (Pharmaceutical Chemistry) के 23 आवेदन भी रिजेक्ट किए गए हैं।
आवेदन फीस जमा ना करवाने के चलते रिजेक्ट किए गए हैं। बता दें कि तहसील कल्याण अधिकारी के 5 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन भेजे जाने की अंतिम तिथि 5 मार्च थी। वहीं, विभिन्न विभागों के Assistant Professor के 23 पद भरे जाने हैं। इनके लिए भी 5 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन आने के बाद छंटनी करने पर उक्त आवेदन रिजेक्ट किए हैं। रिजेक्ट आवेदन की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर ली जा सकती है।
- Advertisement -