-
Advertisement

कोरोना अपडेटः Himachal में आज 33 सैंपल नेगेटिव, 50 की रिपोर्ट आनी बाकी
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर 83 सैंपल जांच को लिए गए थे। इसमें से 33 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही 50 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, कांगड़ा के 10 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोलन जिला में 11 सैंपल नेगेटिव आए हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने दी है। इसमें टांडा में 32 सैंपल जांच के लिए आए हैं। वहीं, आईजीएमसी में 40 सैंपल और कसौली में 11 सैंपल जांच के लिए आए हैं। उन्होंने बताया कि आज से सीआरआई कसौली की प्रयोगशाला में भी कोविड 19 के नमूनों की जांच शुरू गई है। यहां पर 11 नमूनों की जांच के लिए आएं हैं। उन्होंने बताया कि आज नमूनों को मिलाकर कुल 456 लोगों की जांच की जा चुकी है। अभी तक प्रदेश में कुल 4458 लोगों को निगरानी में रखा गया है और जिनमें से 2013 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है एवं स्वस्थ्य हैं।
यह भी पढ़ें: Una में कोरोना पॉजिटिव लोगों के सीधे संपर्क में आए दो डॉक्टरों को बुखार
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में चल रहे एक्टिव केस फाइडिंग कैंपेन के अंतर्गत पिछले तीन दिन में लगभग 23 लाख से अधिक लोगों की मौखिक जांच की जा चुकी है एवं खासी और बुखार आदि के लक्षणों वाले लोगों का इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोविड 19 पॉजिटिव लोगों की पहचान की जा रही है एवं 85 लोगों की पहचान करके उन्हें निगरानी में रखा जा रहा है तथा इन लोगों की जांच के नमूने दिशा निर्देशानुसार लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Kangra में कोरोना पॉजिटिव के Chamba से जुड़े तार, 13 पंचायतें पूरी तरह सील
उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि निगरानी में रखने का मतलब यह हरगिज नहीं है कि उन्हें कोरोना वायरस की बीमारी है, बल्कि उन्हें इसलिए निगरानी में रखा जा रहा है ताकि यदि यह बीमारी के प्रति उनमें कोई भी लक्षण पाया जाता है तो उनका इलाज शीघ्र किया जा सकें। उन्होंने प्रदेश के लोगों से भी आग्रह किया है कि लॉकडाउन के दौरान घर में रहते समय अपने आप को विभिन्न कार्यों में व्यस्त रखने की कोशिश करें व्यायाम व योग आदि करें, ताकि मानसिक तनाव से मुक्त रहे सकें।