- Advertisement -
शिलाई। सिरमौर (Sirmaur) जिला के अंतर्गत कमरऊ तहसील के शिल्ला गांव में एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। लिहाजा पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि शिल्ला गांव में शुप्पा राम के घर के पिछली तरफ रेलिंग पर एक व्यक्ति फंदे पर लटका हुआ है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय अनिल पुत्र धर्म सिंह निवासी शिल्ला तहसील कमरऊ के रूप में हुई। अनिल के शव को उसके पिता धर्म सिंह व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में फंदे से उतारा गया। पुलिस ने शव की तलाशी ली, तो कोई भी ऐसी संदिग्ध वस्तु या फिर कोई भी सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ।
पुलिस जांच में पाया गया कि मृतक अनिल कुमार की पत्नी सुशीला पिछले 10-12 दिनों से अपने 2 बच्चों सहित अपने मायके बोकाला गई हुई थी और मृतक अनिल अपने घर शिल्ला में ही मौजूद था। इसके बाद गुरुवार को अनिल का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। साथ ही परिजनों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -