- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुबंध पर तैनात कर्मचारियों को तीन वर्ष में नियमित करने के बाद विभाग सक्रिय हो गए हैं। विभाग उनके पास कार्य करने वाले अनुबंध पर तैनात कर्मचारियों का डाटा एकत्र कर पात्र कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है। इस कड़ी में शिक्षा विभाग ने भी कई कर्मचारियों को नियमित किया है।
उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक निदेशालय स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के बाद विभाग में कार्यरत 335 क्लर्कों को नियमित किया है। ये क्लर्क पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से अनुबंध पर कार्य कर रहे थे। इन कर्मचारियों को सरकार के उस आदेश के बाद नियमित किया गया है, जिसमें सरकार ने कहा था कि जिन कर्मचारियों को तीन वर्ष से अधिक अनुबंध पर हो गया है उन्हें नियमित किया जाएगा और हर वर्ष 31 मार्च और 30 सितंबर को ऐसे कर्मचारी नियमित होंगे। जिन कर्मचारियों को नियमित किया गया है इनमें अधिकतर 2011 और 2012 में तैनात हुए थे। जबकि नितमित होने वाले कर्मचारियों में 2013 और 2014 में लगे कर्मचारी भी शामिल हैं।
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक बीएल विंटा ने इन कर्मचारियों की पदोन्नति की सूची को जारी कर दिया है। इस सूची को जारी करने के साथ ही विभाग ने इन कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें अब किसी भी स्थान पर तैनाती दी जा सकती है और उन्हें कम से कम 3 वर्ष कठिन इलाकों में भी बिताने होंगे। निदेशक ने इन कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें तैनाती वाले स्थान पर 15 दिनों के भीतर ज्वाइन करना होगा और ज्वाइनिंग रिपोर्ट निदेशालय को भेजनी होगी।
- Advertisement -