-
Advertisement
मैक्लोडगंज से 35 अमेरिकी पर्यटकों को दो वॉल्वों बसों में Chandigarh भेजा
धर्मशाला। लॉकडाउन के बाद धर्मशाला के विभिन्न होटलों में फंसे 35 अमेरिकी पर्यटकों ( American tourists) को आज चंडीगढ़ (Chandigarh) भेजा गया। इससे पहले आज सुबह दिल्ली स्थित अमेरिका दूतावास की विशेष टीम धर्मशाला पहुंची थी। इस टीम ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय से स्वीकृत मैक्लोडगंज ( McLeodganj) के विभिन्न होटलों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद लागू लॉकडाउन में फंसे अमेरिका के 35 पर्यटकों को की एक सूचि सौंपी।
यह भी पढ़ें: Baddi से मंडी पहुंचे 8 लोग, हेलमेट बनाने वाली कंपनी के दो कर्मियों को आइसोलेशन में रखकर Tanda भेजे सैंपल
जिसके बाद जिला पुलिस ने इन सभी विदेशी पर्यटकों को मान पेट्रोल पंप पर एकत्रित किया और दो वॉल्वो बसों में अमेरिका दूतावास की विशेष टीम के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना किया। चंडीगढ़ से यह अमेरिकन पर्यटक विशेष विमान से अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे। एसएसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि दिल्ली स्थित अमेरिका दूतावास की विशेष टीम की देख रेख में मैक्लोडगंज व आस-पास के क्षेत्रों में ठहरे 35 अमेरिका के पर्यटकों को चंडीगढ़ भेजा गया है।