- Advertisement -
Storm: मोहिंदर भारती/रेवाड़ी। जाटूसाना में आंधी कहर बनकर टूट पड़ी। यहां शिव मोहन गौशाला में तूफान के कारण दीवार गिरने से 35 गाय की मौत हो गई, जबकि 70 घायल हुई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही विभाग व प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। गौशाला प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि देर रात्रि आए चक्रवाती तूफान ने लगभग 450 फीट लंबे टीन शैड को ध्वस्त किया, जिस कारण लोहे के पिलर तथा दीवार गाय पर आ गिरीं। इसी घटना में 35 गाय की मौत हो गई है, जबकि 70 से ज्यादा घायल हुई हैं। उन्होंने बताया कि ध्वस्त हुए टीन शैड की कीमत लगभग 40 लाख रुपए थी।
उधर, जिला पार्षद अमित यादव ने बताया कि यह एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें 35 गाय मरी हैं। पार्षद ने कहा कि वे रात ही अपनी टीम के साथ गौशाला में पहुंच गए थे तथा घायल हुई गायों को टीन शैड से बाहर निकाला था। पशु चिकित्सक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मृत गाय का Post Mortem करके उनको गड्ढे में दबाया जा रहा है तथा घायल गायों का उपचार जारी है। थाना जाटूसाना के SHO अजीत सिंह ने बताया कि इस घटना का समाचार मिलते ही वह अपनी पुलिस टीम के साथ गौशाला पहुंचे तथा राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया था।
- Advertisement -