-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस टिकट के लिए 35 ने ठोकी ताल, कांगड़ा से डॉ राजेश शर्मा भी रेस में
Congress Ticket : शिमला। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास कुल 35 आवेदन आए है। इसमें कांगड़ा से 12, मंडी से 2 ,हमीरपुर से 5 वे शिमला संसदीय क्षेत्र से 16 प्रत्याशियों ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है। कांगड़ा से आवेदन करने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजेश शर्मा(Dr Rajesh Sharma), गांव कंडवाल नूरपुर के नानक चंद कश्यप, जयसिंहपुर गांव गाहली के संजय राणा, पठियार नगरोटा बगवां के सतीश कुमार, गांव हटली सिहुंता के डॉ सुशील कुमार शर्मा, बाथू समूला पालमपुर के मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा, जसूर नूरपुर के गांव बोध के सुदर्शन शर्मा, धर्मशाला दाड़ी के अश्वनी कुमार चौधरी, कांगड़ा घुरकडी के विनय शर्मा, सिविल लाइन धर्मशाला के विक्रम चौधरी, बैजनाथ से पूर्व पुलिस अधीक्षक कुलदीप राणा व घुग्गर पालमपुर से केके कटोच शामिल हैं।
मंडी से दो ने किया आवेदन
मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi parliamentary constituency)से दो आवेदन आये है। इसमें एक जोगिंदर नगर के ज्ञानचंद ठाकुर व किन्नौर जिला के भावानगर से विजेंद्र नेगी ने पार्टी टिकट का आवेदन किया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 5 आवदेन आए हैं, इनमें लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस पटियाल, घुमारवीं तरौन गांव के जोगिंदर सिंह,रौड़ा सेक्टर बिलासपुर के सबरदीन, भोरंज बस्सी गांव के रामचंद्र पठानिया व कैप्टन अतुल शर्मा ने टिकट आवेदन किया है।
शिमला से अमित नंदा का भी आवेदन
शिमला संसदीय क्षेत्र(Shimla parliamentary constituency) से कुल 16 आवेदन आए हैं। इनमें शिमला ग्रामीण कोहबाग से पूर्व विधायक सोहन लाल, ठियोग तहसील के गांव कुठाड़ के सुरिंद्र सिंह बनोलटा, चौपाल तहसील के जुखड़ गांव के यशपाल तनाईक, ठियोग तहसील के गांव कनेवर के मोहन लाल बनोलटा, मशोबरा से डॉक्टर अश्वनी कुमार, कोटखाई तहसील गांव मेघछाया बघाल के मेघराज धांगटा, नाहन से गुरदयाल सिंह पवंर,बद्दी के गांव चक्कन के एडवोकेट राम कुमार, शिमला ग्रामीण दाड़गी से धर्मिला हरनोट, पच्छाद के गांव दिलमन से डॉक्टर पंकज मुसाफिर, जुब्बल के सोलंग गांव के कौशल मुंगटा, रोहड़ू के करासा से सोहन लाल जिलटा,पझौता राजगढ़ के गांव शक़ीन के बीरेंद्र जालटा, ठियोग पराला के बुद्धि राम जस्टा, शिमला से अमित नंदा व चौपाल के मड़ोग के प्रेम डोगरा ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है।
-लेखराज घरटा