-
Advertisement
DC साहब ! किराये के लिए नहीं हैं पैसे, UP भिजवा दो
मंडी। जिला के डडौर में रह रहे करीब 35 प्रवासी मजदूरों ने किराया ना होने की सूरत पर यूपी (UP) भेजने की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है। शनिवार को डीसी मंडी (DC Mandi) से मिलकर प्रवासी मजदूरों ने अपनी व्यथा सुनाई। प्रवासी मजदूरों का कहना है कि किराये के लिए रुपए ना होने के कारण वह घर वापस नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर साल वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंडी जिला में काम के लिए पहुंचते हैं, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के कारण वह यहां फंस गए हैं। हालांकि अब रियायतें तो काफी मिल रही हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण उन्हें राशन व अन्य चीजों की दिक्कतें पेश आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Chamba में महिला का मिला शव, संगड़ाह में छत से गिरकर वेल्डर की मौत
प्रवासी मजदूरों ने बताया कि प्रशासन ने तीन चार बार राशन तो मुहैया करवाया है, लेकिन अब राशन समेत अन्य चीजों को लेकर परेशानी हो रही है। डडौर स्थित उनकी झुग्गियों में भी पानी आना शुरू हो गया है। ऐसे में उन्हें समय रहते यूपी स्थित उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि यहां रहते हुए कोरोना महामारी के बीच उन्हें अपने परिवार की भी चिंता भी सता रही है। बता दें कि मंडी जिला में लॉकडाउन के कारण फंसे बाहरी राज्यों के मजदूरों को पहले प्रशासन की ओर से भिजवाने की व्यवस्था की गई थी। अब अनलॉक 1 में परिवहन सेवाएं चालू हो गई हैं, लेकिन किराये की दिक्कत को देखते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इन प्रवासी मजदूरों को रेल के माध्यम से घर भिजवाने का भरोसा दिलवाया है।