-
Advertisement
यूक्रेन में मंडी के 35 लोग और डेटा एकत्र कर रही जिला पुलिस, बढ़ सकती है संख्या
मंडी। यूक्रेन में इन दिनों युद्ध की स्थिति बनी हुई है, जिसको देखते हुए भारत सरकार की ओर से यूक्रेन ( Ukraine) में रह रहे भारतीयों को अपने देश आने की सलाह दी जा रही है,जिससे यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वहीं मंडी जिला पुलिस ( Mandi District Police) ने भी यूक्रेन को लेकर अपने डाटा, पंचायत और विभिन्न पुलिस थानों से रिपोर्ट ली गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार अभी तक जिले से 35 लोगों की यूक्रेन में मौजूद होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ( SP Mandi Shalini Agnihotri)ने कहा कि यूक्रेन में मौजूद मंडी जिले के लोगों का अपने डेटा, पंचायत और विभिन्न पुलिस थाना से रिपोर्ट मंगवा कर रखा जा रहा है। जिले से अभी तक 35 लोगों की यूक्रेन में मौजूद होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि इनमें कुछ लोग पढ़ाई और कुछ रोजगार के लिए यूक्रेन गए हुए हैं। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा कार्यालय में मंडी जिला से यूक्रेन में मौजूद लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जानकारी जुटाने का क्रम जारी है और भविष्य में लोगों की संख्या बढ़ सकती है।