- Advertisement -
लंज। विकास खंड कांगड़ा (Development Block Kangra) के अंतर्गत लंज पंचायत में 6 स्वयं सहायता समूह की 35 महिलाओं को आचार, मुरब्बा, पापड़ व मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। आज यह दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण सवेरा संस्थान रैंखा ज्वालामुखी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सहयोग से आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका स्वर्णा सूद की रहीं।
पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के संकाय अतुल शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद व्यवसाय शुरू करने हेतु हमारा संस्थान प्रशिक्षणार्थियों का पुरा सहयोग करेगा। साथ ही बैंक से ऋण लेने पर 35 फीसदी सब्सिडी भी दिलवाई जाएगी। अंत में सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान का धन्यवाद किया, जिन्होंने गांव में ही आकर ये प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार में बढ़ोतरी होगी।
- Advertisement -