-
Advertisement
भारतीय नौसेना में भरे जाएंगे सेलर के 350 पद, यहां पढ़े पूरी डिटेल
अगर आपका सपना भारतीय नौसेना (Indian Navy) में जाने का है तो जल्द ही आप का ये सपना पूरा होने वाला है। भारतीय नौसेना में सेलर के पदों पर भर्ती होने जा रही है। कुल 350 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ( Notification) भी जारी हो गया है। किया है। इसलिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, वे भारतीय नौसेना की आधिकारिक साइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ( Online Apply) करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2021 तक है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में इन चार जिलों के युवाओं के लिए हो रही सेना भर्ती यहां जाने पूरी डिटेल
सेलर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक ( Matric)परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 2001 से 30 सितंबर 2004 के बीच होना चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पीएफटी के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग योग्यता परीक्षा (10वीं परीक्षा) के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी। कट ऑफ अंक एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकते हैं क्योंकि रिक्तियों को राज्यवार तरीके से आवंटित किया गया है।
सेलर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान, रुपये का 14,600/- प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं ट्रेनिंग के सफल समापन पर, उन्हें डिफेंस पे मैट्रिक्स (21,700 रुपये- 69,100 रुपये) के पे लेवल 3 में रखा जाएगा। इसके अलावा, उन्हें 5200 रुपये प्रति माह डीए दिया जाएगा। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।