- Advertisement -
नई दिल्ली। हॉस्पिटल (Hospital) में रोजाना न जाने कितनी ही महिलाएं बच्चों को जन्म देती होंगी, लेकिन ऐसा तो कभी आपने भी नहीं सुना होगा कि किसी हॉस्पिटल में सभी नर्सें (Nurses) एक साथ मां बनीं हों। आज हम आपको एक ऐसे ही हैरान कर देने वाले मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जब एक हॉस्पिटल में एक साथ 36 नर्सें मां बनीं हैं। इन सभी नर्सों ने एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड की है। इस मामले पर यहां के पेशेंट हंसी उड़ाते हैं कि इस जगह का पानी तभी पीना, जब आपको प्रेग्नेंट होना हो।
यह भी पढ़ें- यह है दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप, जानें कैसे करेंगे इस्तेमाल
मामला अमेरिका (America) के एक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का है। ये अमेरिका का बेस्ट चिल्ड्रन हॉस्पिटल है। यहां इंटेसिव केयर यूनिट (NICU) की 36 नर्सें एक ही साल में प्रेग्नेंट हुईं। वहीं, अब तक 20 नर्सों की डिलीवरी हो चुकी हैं। इस साल के अंत तक बाकी बची नर्सों की डिलिवरी होने वाली है। इस हॉस्पिटल ने अपने फेसबुक पेज पर नर्सों की ग्रुप फोटो शेयर की है। इसमें कैप्शन लिखा है, ‘हमारे इंटेसिव केयर नर्सरी की नर्स ने यहां आने वाले बच्चों के लिए दिन-रात बिताए। वो भी उस समय जब वे खुद प्रेग्नेंट थीं। ICN की इन फैमिली को बधाई।’
- Advertisement -