-
Advertisement
कंटेनर में छिपकर पंजाब जाना चाहते थे 36 लोग, पुलिस के चढ़े हत्थे
नई दिल्ली। देश भर में चल रहे लॉक डाउन (LockDown) के बीच सरकार ने मजदूरों के पलायन पर रोक लगा दी है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए जो जहां है उसे वहीं रहने के लिए कहा गया है ऐसे में, लोग कुछ भी करके अपने घरों को जाना चाहते हैं। ऐसे ही एक कोशिश में लगे 36 लोगों को पुलिस ने कंटेनर में बैठकर जाते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये लोग कंटेनर में छिप कर पंजाब (Punjab) जाना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की अपील : छात्रों की फीस माफ़ करने को ना कहे सरकार
मामला गुरुवार को गुजरात के बनासकांठा से सामने आया है। गुजरात के भरुच से पंजाब के अमृतसर जाने वाले एक कंटेनर में 36 लोग छिपकर बैठे थे। यह कंटेनर गुजरात के भरुच से चलकर सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर से तो निकल आया लेकिन लेकिन बनासकांठा जिले के पांथावाड़ा में इसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने इन सभी लोगों को पकड़ा और दंतीवाड़ा मॉडल स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया। स्कूल में पांथावाड़ा पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और दंतीवाड़ा तहसीलदार पूरी तरह से निगरानी रखे हुए हैं कि यह सभी यहां से भाग न जाएं। हालांकि, इनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला है।