Home » विशेष » 12वीं पास के लिए निकली 3638 वैकेंसी, सैलरी 69 हजार
12वीं पास के लिए निकली 3638 वैकेंसी, सैलरी 69 हजार
Update: Friday, October 5, 2018 @ 9:56 AM
नई दिल्ली। UPPRPB द्वारा जेल वार्डर के 3638 पदों पर 12वीं पास के लिए वैकेंसी निकली गई है। इस सीधी भर्ती में पुरुषों के लिए 3012 और महिलाओं के लिए 626 भरे जाने हैं। वहीं चयन होने पर सैलरी के रूप में 69 हजार भी दिए जाएंगे।
- पद का नाम : जेल वार्डर
- पद की संख्या : 3638 पद
- शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
- शारीरिक मानक : (पुरुष) लंबाई कम से कम 168 सेमी, सीना बिना फुलाए 79 सेमी, फुलाकर 84 सेमी
(महिला) लंबाई 152 सेमी
- आयु सीमा : 18 से 22 साल (पुरुष), 18 से 25 साल (महिला)
- अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें : uppbpb.gov.in