-
Advertisement
आज से घी, पनीर, कॉफी, बिस्कुट, तेल समेत 375 सामान हुआ सस्ता, यहां देखें लिस्ट
GST 2.0: आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। जीएसटी दरों में बदलाव के कारण कई चीजें सस्ती हो रही हैं। किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिसिन और ऑटोमोबाइल समेत कई चीजें आज से सस्ती हो जाएंगी। जीएसटी रिफॉर्म्स के तहत लगभग 375 वस्तुओं पर कम जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। आइए देखें कौन से सामान होंगे सस्ते।
रोजमर्रा की चीजें अब पहले से सस्ती
अब घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, जैम, केचप, ड्राय फ्रूट्स, कॉफी और आइसक्रीम जैसी चीजों पर कम टैक्स लगेगा। पहले इन पर 12 फीसदी या 18 फीसदी जीएसटी लगता था, अब इन्हें 5 फीसदी के स्लैब में डाल दिया गया है। कई FMCG कंपनियों ने कीमतें घटाने का ऐलान भी कर दिया है।
दवाओं पर राहत, मेडिकल खर्च होगा कम
अब ग्लूकोमीटर, डायग्नोस्टिक किट्स और ज्यादातर दवाओं पर जीएसटी सिर्फ 5 फीसदी लगेगा। पहले ये 12फीसदी या 18फीसदी स्लैब में आते थे। सरकार ने मेडिकल स्टोर्स को MRP घटाने या कम रेट पर दवाएं बेचने का निर्देश भी दिया है।
साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट जैसी चीजों पर भी राहत
हेयर ऑयल, साबुन, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, टैल्कम पाउडर, शेविंग क्रीम, आफ्टरशेव लोशन जैसी चीजों पर अब सिर्फ 5फीसदी जीएसटी लगेगा। पहले इन पर 12फीसदी या 18फीसदी टैक्स लगता था।
घर बनाना हुआ थोड़ा आसान
सीमेंट पर जीएसटी 28फीसदी से घटाकर 18फीसदी कर दिया गया है, जिससे घर बनाने की लागत थोड़ी कम होगी। बिल्डर्स और होमबायर्स दोनों को इसका फायदा मिलेगा।
टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन की कीमतों में कटौती
अब टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसी चीजों पर भी टैक्स कम हुआ है। पहले इन पर 28फीसदी जीएसटी लगता था, अब इन्हें 18फीसदी स्लैब में रखा गया है। कंपनियों ने कीमतें घटाने की घोषणा कर दी है, जिससे ये प्रोडक्ट्स अब ज्यादा लोगों की पहुंच में होंगे।
गाड़ियों पर सबसे बड़ा फायदा
छोटी गाड़ियों पर अब 18फीसदी GST और बड़ी गाड़ियों पर 28फीसदी जीएसटी लगेगा। पहले SUV और MPV जैसी गाड़ियों पर 28% टैक्स के साथ 22फीसदी सेस (Cess) भी लगता था। अब कुल टैक्स घटकर करीब 40 फीसदी हो गया है, जिससे बड़ी गाड़ियों की कीमतें थोड़ी कम हो सकती हैं।
ब्यूटी और फिटनेस सर्विस भी सस्ती
अब सैलून, योगा सेंटर, फिटनेस क्लब, हेल्थ स्पा जैसी सेवाओं पर जीएसटी 18फीसदी से घटाकर 5फीसदी कर दिया गया है, हालांकि अब इन पर इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा।
सस्ते होंगे अमूल के 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स
अमूल ने अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स जैसे मक्खन, दूध, घी और आइसक्रीम के दाम घटाने का ऐलान किया है। नई जीएसटी दरों के बाद कीमतें कम होंगी। इससे ग्राहकों को राहत मिलेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी। अमूल का कहना है कि यह कदम पोषण को सस्ता और सुलभ बनाएगा। अब 100 ग्राम अमूल मक्खन 62 रुपये की जगह 58 रुपये में मिलेगा। इसी तरह UHT अमूल गोल्ड दूध 83 रुपये से घटकर 80 रुपये में मिल जाएगा। एक लीटर अमूल घी 650 रुपये से घटकर 610 रुपये का हो जाएगा। चीज़ स्लाइस (200 ग्राम) अब 149 रुपये की जगह 140 रुपये में मिलेगा। वहीं, 120 एमएल की बटरस्कॉच आइसक्रीम 35 रुपये के बजाय सिर्फ 30 रुपये में मिलेगी।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
