-
Advertisement
Nurpur से 376 कश्मीरी मजदूरों को भेजा घर, कंडवाल बैरियर पर हुई स्क्रीनिंग
नूरपुर। लॉकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से घर जाने के लिए बेताब कश्मीरी मजदूरों (Kashmiri laborers) के चेहरों पर आज घर जाने की खुशी साफ झलक रही थी। मंगलवार को नूरपुर (Nurpur) प्रशासन के प्रयासों से 376 कश्मीरी मजदूरों को आज उनके अपने.अपने घरों को भेज दिया गया। इन कश्मीरी मजदूरों को 10 बसों तथा 20 छोटी गाड़ियों के द्वारा जम्मू. कश्मीर राज्य की लखनपुर सीमा तक भेजा।
यह भी पढ़ें: Mandi: बाहर से आने वाले गलतफहमी में ना रहें, प्रशासन की है पैनी नजर
एसडीएम (SDM) डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि हर बस के साथ राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को उनके साथ भेजा गया। इससे पहले कंडवाल बैरियर पर समस्त औपचारिकताओं को पूरा करने तथा डॉक्टरों द्वारा स्क्रीनिंग करने के बाद इन सभी लोगों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि घर भेजने से पहले इन सभी लोगों के लिए नूरपुर प्रशासन की तरफ से भोजन तथा जलपान की व्यवस्था की गई थी।